सिविल अस्पताल कंडाघाट में डेढ़ माह से एक्सरे रूम में लटका ताला

Saturday, Oct 06, 2018 - 02:32 PM (IST)

सोलन : सिविल अस्पताल कंडाघाट में पिछले डेढ़ माह से रेडियोग्राफर न होने के चलते एक्सरे रूम में ताला लटका हुआ है। अस्पताल में रेडियोग्राफर न होने के कारण रोगियों के एक्सरे, ई.सी.जी. व डैंटल एक्सरे नहीं हो पा रहे हैं। रोगियों को अपने एक्सरे करवाने के लिए सोलन अस्पताल या फिर शिमला अस्पताल के चकर काटने पड़ रहे हैं। पिछले डेढ़ माह से इस अस्पताल में रेडियोग्राफर का पद रिक्त पड़ा हुआ है। प्रतिदिन इस अस्पताल में 15 से 20 के बीच में एक्सरे, ई.सी.जी. व डैंटल एक्सरे करवाने के लिए रोगी आते हैं लेकिन यहां पर रेडियोग्राफर न होने के चलते डाक्टरों द्वारा सभी रोगियों को सोलन या फिर शिमला के लिए रैफर किया जा रहा है।

शुक्रवार को भी अस्पताल में 15 से ज्यादा रोगियों को एक्सरे के लिए सोलन अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों ने सरकार से आग्रह किया है कि अस्पताल में खाली पड़े रेडियोग्राफर के पद को भरा जाए ताकि क्षेत्र के रोगियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डा. पी.सी. नंदा ने बताया कि इस संबंध में सोलन सी.एम.ओ. सहित उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है, लेकिन उस के बावजूद अभी तक रेडियोग्राफर का पद रिक्त ही पड़ा है।
 

kirti