48 होटलों पर लटक सकते हैं ताले, 20 जून पर टिकी निगाहें

Thursday, Jun 14, 2018 - 03:56 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): 20 जून का दिन कई होटल कारोबारियों की नींद हराम कर रहा है। हाईकोर्ट के आदेशों पर हुई होटलों की निशानदेही की रिपोर्टस हाईकोर्ट में पेश की जा चुकी हैं और मामले में 20 जून को सुनवाई होनी है। उस दिन कोर्ट 48 होटलों पर ताले लटकाने के आदेश दे सकता है और कुछ को गिराने की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है। हालिया निशानदेही में 100 से ज्यादा और होटल, रेस्तरां, होम स्टे और गैस्ट हाऊस अवैध पाए गए हैं। इनकी भी रिपोर्ट्स तैयार हो रही हैं जिन्हें हाईकोर्ट को सौंपा जाना है। फिलहाल 20 जून पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। अवैध होटलों के दम पर चांदी कूटने वालों के इससे हाथ-पांव फूले हुए हैं और लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। पता चला है कि कइयों ने होटलों को हाईकोर्ट के आदेशों से पहले ही खाली कर दिया है। यह कार्रवाई ज्यादातर पार्वती घाटी को प्रभावित करेगी। भुंतर क्षेत्र में पारला भुंतर तक इसका असर होगा। 


अन्य क्षेत्रों में एन.जी.टी. का डंडा
अन्य क्षेत्रों में नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों पर निशानदेही हुई है जिसकी सुनवाई नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल कर रहा है। एन.जी.टी. के आदेशों पर हुई होटलों की निशानदेही में भी कई होटल, रेस्तरां, गैस्ट हाऊस व होम स्टे अवैध पाए गए हैं। कइयों का बड़ा हिस्सा सरकारी भूमि पर निकला है। उसने 1700 होटलों को जांचने के आदेश दिए थे जिस पर चरणबद्ध तरीके से काम हो रहा है। दूसरी ओर कसोल तथा पार्वती घाटी के अन्य हिस्सों में हाईकोर्ट के आदेशों पर कार्रवाई चल रही है। 

Ekta