पांवटा में 2 दुकानों के ताले तोड़े, चोरी करते रंगे हाथ एक गिरफ्तार

Tuesday, May 14, 2019 - 10:28 PM (IST)

पांवटा साहिब: उपमंडल में सोमवार देर रात चोरों ने 2 दुकानों के ताले तोड़कर हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ  कर दिया। इस मामले में लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नवादा निवासी संजीव कुमार की शमशेरपुर में इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। सोमवार शाम को वह दुकान बंद कर घर चला गया था। देर रात को वह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला था। जब वह दुकान के नजदीक पहुंचा तो देखा दुकान का शटर खुला हुआ है और सामान बाहर बिखरा हुआ है। जब वे दुकान में पहुंचे तो अंदर शंकर पुत्र पवन कुमार निवासी वार्ड नंबर-5 वाल्मीकि बस्ती मौजूद था जबकि उसके साथी एक कार में बैठकर मौके से फरार हो गए।

आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

इसके बाद उन्होंने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि एक अन्य दुकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। डी.एस.पी. पांवटा साहिब सोम दत्त ने बताया कि चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Vijay