10,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित ‘इस’ मंदिर के आज खुलेंगे कपाट

Monday, Mar 27, 2017 - 01:33 AM (IST)

नगरोटा बगवां: जिला कांगड़ा के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट सोमवार से खुल जाएंगे। यह जानकारी देते हुए रुद्र सेना संगठन के चेयरमैन दयाल सिंह वर्मा ने बताया कि यह मंदिर समुद्र तल से करीब 10500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। मंदिर जाने के लिए चामुंडा मंदिर से करीब 12 मील का पैदल सफर करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वैसे मंदिर के कपाट हर वर्ष 15 मार्च को खुल जाते हैं लेकिन इस बार बर्फ  गिरने की वजह से ये कपाट देरी से खुल रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शुरू होने वाले नवरात्रों के लिए श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।