Hamirpur: युवतियों की वीडियो बनाने की आशंका को लेकर स्थानीय लोगों ने घेरे प्रवासी युवक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 03:46 PM (IST)

हमीरपुर (अजय चौहान): हमीरपुर के मुख्य बाजार गांधी चौक पर बुधवार सुबह कुछ प्रवासी युवकों, जो मेहंदी लगाने का कार्य करते हैं द्वारा युवतियों की वीडियो रिकॉर्डिंग करने की आशंका को लेकर स्थानीय लोगों ने उनका घेराव कर दिया। इस दौरान यहां माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया। पुलिस के हस्तक्षेप और बीचबचाव करने के बाद मामला शांत बेशक हुआ परन्तु मौके पर खडे गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों के समक्ष जमकर अपने दिल की भड़ास निकाली। इसमें कुछ स्थानीय युवकों ने पुलिस के सामने ही प्रवासी युवकों पर धमकी देने के आरोप भी लगाए।

इस दौरान लोगों ने पुलिस को इन्हें यहां से खदेडने की बात भी कही। बता दें कि गांधी चौक पर बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे कुछ स्थानीय लोगों को आशंका हुई कि यहां अस्थाई रूप बैठे मेहंदी लगाने वाले कुछ प्रवासी युवक बाजार से गुजर रही स्थानीय युवतियों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे हैं, इस पर कुछ लोगों ने प्रवासी युवकों को मोबाइल चैक करवाने को कहा परन्तु प्रवासी युवक अपना मोबाइल देने को आनाकानी करने लगे।

इस दौरान कई दर्जनों स्थानीय महिलाएं पुरुष और युवक वहां एकत्रित हो गए। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसके उपरांत सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रवासी युवकों के मोबाइल खंगाले परन्तु उनमें ऐसी किसी तरह की वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद नहीं थी। जिसके बाद माहौल शांत हुआ।

इसके बारे में एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं पहुंची है। उन्होंने बताया कि सभी प्रवासी लोगों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। अगर कोई प्रवासी बिना पंजीकरण के घूमता या कारोबार करता पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News