धौलासिद्ध प्रोजैक्ट में स्थानीय युवाओं को नहीं मिला रोजगार, लोगों ने प्रमाण सहित डीसी हमीरपुर को सौंपा ज्ञापन

Friday, Jul 15, 2022 - 05:29 PM (IST)

हमीरपुर (गौरी): धौलासिद्ध प्रोजैक्ट में लोगों के साथ हुए अन्याय को लेकर स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक को एक ज्ञापन सौंपा है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों ने यह ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक राणा ने बताया कि धौलासिद्ध प्रोजैक्ट में ऋत्विक कंपनी और एसवीएन कंपनी धांधली कर रही है। कंपनी काॅन्ट्रैक्ट के आधार पर स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है क्योंकि कंपनी ने काॅन्ट्रैक्ट साइन करते समय स्थानीय लोगों को विश्वास में लेते हुए कहा था कि जमीन प्रभावित लोगों को 100 फीसदी रोजगार दिया जाएगा, लेकिन आरटीआई में खुलासा हो चुका है कि 140 से अधिक लोग प्रदेश से बाहर के रखे गए हैं, ऐसे में कंपनी का झूठा पकड़ा गया है।

कंपनी प्रबंधन ने कहा था कि कंपनी में 80 फीसदी लोग जमीन प्रभावित परिवारों से रखे गए हैं। इसके अलावा जिन लोगों की जमीनें प्रोजैक्ट के लिए खरीदी गई हैं, उन्हें भी काफी कम दामों में खरीदा गया है, ऐसे में जमीन खरीदने में भी लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है। अभिषेक राणा ने बताया कि उन्होंने धौलासिद्ध प्रोजैक्ट को 15 से 20 दिन का समय दिया था कि प्रदेश के बाहर के लोगों को हटाकर स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए, ऐसे में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को प्रमाण सहित जिला प्रशासन को दस्तावेज सौंप हैं ताकि प्रशासन इस संदर्भ में संज्ञान ले। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वे इस संदर्भ में जल्द से जल्द संज्ञान ले नहीं तो उन्हें सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay