शीशम की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी, 3 गिरफ्तार

Wednesday, Oct 03, 2018 - 08:29 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): इंदौरा क्षेत्र में अवैध कटान का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। यहां वन खंड इंदौरा के अंतर्गत बुधवार को शीशम के पेड़ से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी गई है। वन विभाग की तरफ से इस बाबत पुलिस थाना इंदौरा में 4 आरोपियों को नामजद करते हुए मुकद्दमा दर्ज करवाया गया है, जिनमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी संदीप पठानिया ने बताया कि वन खंड अधिकारी हरबंस लाल ने पुलिस थाना इंदौरा में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अमुक स्थान पर चोरी करने के उद्देश्य से छिपाकर रखी हुई है, जिसकी रात को तस्करी की जाएगी, जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची व उक्त स्थान पर खड़ी शीशम की लकड़ी से लदी ट्रॉली पाई गई, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

वन विभाग के सुपुर्द की ट्रैक्टर ट्रॉली व लकड़ी
पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली व उक्त लकड़ी को जब्त कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है, वहीं पुलिस ने मामले में दीपू पुत्र काका, सुरजीत पुत्र काका व रोहित उर्फ रोमी निवासी इंदपुर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य आरोपी काका राम पुत्र किशन निवासी इंदपुर को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 379 व भारतीय वन अधिनियम 41, 42 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। आगामी छानबीन जारी है।

Vijay