प्रशासन समय पर भेजता रैस्क्यू टीम तो बच जाती युवकों की जानें : सुधीर

Tuesday, Jan 25, 2022 - 10:35 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने स्लेट गोदाम से बर्फ देखने गए 2 नाबालिग लड़कों की मौत पर सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर प्रशासन समय रहते रेस्क्यू टीम भेजता तो शायद इन बच्चों को बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि ऐसी घटना हुई है। कुछ समय पहले भी 2 व्यक्तियों की जान जा चुकी है। सुधीर ने कहा कि प्रदेश सरकार को यह पता होना चाहिए कि एशिया की सबसे नजदीक स्नो लाइन धौलाधार है, लेकिन यहां कोई उचित प्रबंध नहीं है। इस क्षेत्र में कई ट्रैक हैं और न केवल स्थानीय लोग बल्कि पर्यटक भी ट्रैकिंग करने के लिए यहां जाते हैं। धौलधार के ट्रैक एल्पायन ट्रैकिंग रूट के लिए जाने जाते हैं, यही कारण है की यह आकर्षण का केंद्र हैं।

सुधीर ने कहा कि दुखद स्थिति यह है कि सरकार द्वारा उचित प्रबंधन नहीं है। पूर्व सरकार के समय में त्रियुंड ट्रैक के लिए चेक प्वाइंट व ट्रैक को सुधारने के लिए 40 लाख रुपए दिए गए थे लेकिन कार्य अधूरा पड़ा है। ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए उचित प्रबंधन करना जरूरी है, चाहे ड्रोन हों, हेलिकाप्टर हों या स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू टीम और डॉग स्क्वॉड हों, लोकल फ्रीक्वेंसी पर वायरलेस से जोडना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि इस सारे मामले की जांच होनी चाहिए कि रेस्क्यू टीम समय पर क्यों नहीं पहुंची और जब चारों बच्चे मिल गए थे तो सभी को एक साथ क्यों नहीं लाया गया।
 

Content Writer

prashant sharma