नन्हें वैज्ञानिक ने की अनोखी खोज, भूकंप आने से पहले बजेगा अलार्म (Video)

Wednesday, Nov 06, 2019 - 11:54 AM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : हिमाचल प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसे चिंतनीय बनते जा रहे हैं और आए दिन भूंकप और पहाड़ी दरकने से हर वक्त खतरा बना रहता है। हमीरपुर में चल रहे जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में नन्हें वैज्ञानिक सूर्य चौहान ने ऐसा माॅडल तैयार किया है जिसमें कभी भी पहाड़ी दरकने और भूंकप आने पर पहाड़ी के पास लगाए गए मैगनेट सेंसर अलार्म से पता सकेगा। वहीं अंधे मोड पर भी दूसरी ओर से गाडी आने से पहले ही अलार्म और लाइट के माध्यम से वाहन चालक अलर्ट हो जाएंगे।

ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल जाहू के छात्र सूर्य चौहान ने बताया कि आपदा आने पर मैगनेट सेंसर से पता चल सकेगा तो ब्लैक स्पाट पर हर वक्त वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते है लेकिन माडल के अनुसार ब्लैक स्पाॅट के दोनों ओर मैगनेट सेंसर से अलार्म के साथ लाइट जलेगी, जिससे वाहन चालक अलर्ट हो जाएगा और खतरा टल जाएगा। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चंबयाल ने बताया कि आपदा प्रबंधन को लेकर बनाए गए माॅडल बहुत ही बेहतर है और इस माॅडल को देखकर लग रहा है कि ब्लैक स्पाट पर होने वाले हादसों पर अंकुश लगेगा और आपदा के दौरान हादसा होने से पहले भी पता चल सकेगा।

Edited By

Simpy Khanna