नन्हें-मुन्नों को राहत, बर्फबारी के कारण इस तारीख तक स्कूल बंद

Tuesday, Jan 17, 2017 - 12:06 PM (IST)

मंडी: मंडी जिला में एक बार से भारी बर्फबारी के कारण ऊपरी इलाकों के विभिन्न बस रूट प्रभावित हुए हैं। लोगों को बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए फिर से जूझना पड़ रहा है। सुंदरनगर के ऊपरी इलाकों में बिजली, पानी व सड़कें बहाल न होने से जिंदगी पटरी पर नहीं लौट सकी है। बलग व बाडमोहरू के दर्जनों गांवों में बिजली बंद है। डी.सी. संदीप कदम ने सोमवार को सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और जिला के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात के उपरांत आवश्यक आधारभूत सुविधाएं सुचारू करने के कार्यों की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से सभी उपमंडल स्तर के अधिकारियों से बातचीत की।


19 जनवरी तक ग्रीष्मकालीन स्कूल बंद
डी.सी. ने खराब मौसम के दृष्टिगत जिला मंडी के सराज शिक्षा खंड-1 व 2, चच्योट शिक्षा खंड-1 व 2, करसोग शिक्षा खंड 1 तथा 2 व सुंदरनगर शिक्षा खंड-2 के समस्त स्कूलों और द्रंग शिक्षा खंड-2 व सदर-2 शिक्षा खंड के बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में स्थित सभी ग्रीष्मकालीन स्कूलों के अवकाश को 19 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी की आशंका जताई गई है। उन्होंने सभी लोगों को एहतियात बरतने को कहा है और जरूरी न हो तो मौसम के सुधरने तक सफर न करने की सलाह दी है। उन्होंने विशेष तौर पर जिला के विभिन्न टै्रकिंग रूट पर मौसम के सुधरने तक सफर न करने का भी आग्रह सभी लोगों से किया है।