इन नौनिहालों की भी सुनो सरकार, हाथ जोड़कर रहे पुकार (Video)

Thursday, Sep 05, 2019 - 03:24 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश) : सोशल मीडिया पर स्कूल जा रहे नौनिहालों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ बच्चे एक खड्ड के पानी में यूनिफार्म पहने हुए हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए दिखाई दे हैं कि कृपया उनके गांव को आवागमन के प्रति पुल की सुविधा से जोड़ा जाए अन्यथा हम स्कूल से आते-जाते पानी के बहाव में बह जाएंगे।

इस वायरल वीडियो की वास्तविकता को जानने के लिए जांच -पड़ताल की तो सच्चाई सामने आई कि ये वायरल वीडियो झण्डूता विधान सभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घराण के खमेड़ा गांव से संबंधित है। स्कूली बच्चों का ये वायरल हुआ वीडियो सरयाली खड्ड का है। जिस पर पुल नहीं होने के चलते ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को बहुत परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। करीब चालीस-पच्चास बच्चे सीनियर सकेंडरी स्कूल दसलेहड़ा में पढ़ने जाते हैं। जब इस बारे स्थानीय विधायक जे .आर कटवाल से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि समस्या का प्राथमिकता के आधार जल्द ही हल होगा।

Edited By

Simpy Khanna