सुनो सरकार, 2 साल से राशन डकार रहे अपात्र परिवार!

Sunday, May 27, 2018 - 02:45 PM (IST)

हमीरपुर: एक तरफ पात्र लोग बी.पी.एल. सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए सालों से तरस रहे हैं तो दूसरी ओर पिछले 2 सालों से अपात्र परिवार बी.पी.एल. सूची का तमगा लिए गरीबों का राशन डकार रहे। इस मामले से पर्दा तब उठा, जब एक व्यक्ति ने इस मामले में बी.डी.ओ. हमीरपुर से शिकायत की। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बी.डी.ओ. ने इस मामले में संबंधित पंचायत सचिव से जवाब तलब कर जांच बिठा दी है। मामला हमीरपुर ब्लॉक की नजदीकी एक पंचायत का है।

96 परिवारों को बी.पी.एल. सूची में शामिल किया जाता है
2 साल से हो रहे इस कथित राशन घोटाले का पर्दाफाश तब हुआ, जब इस मामले में पंचायत के ही एक व्यक्ति ने बी.डी.ओ. कार्यालय में जाकर शिकायत पत्र दिया जिस पर कार्रवाई करते हुए हमीरपुर के खंड विकास अधिकारी ने संबंधित पंचायत के सचिव को अपात्र परिवारों का बी.पी.एल. के आधार पर राशन बंद करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता का कहना है कि पंचायत में केवल 96 परिवारों को बी.पी.एल. सूची में शामिल किया जाता है लेकिन यहां पर पिछले 2 साल से तकरीबन 150 परिवार बी.पी.एल. सूची में राशन लेते रहे, जिस कारण करीब 55 अपात्र परिवारों को राशन मिलता रहा है।

kirti