कोरोना वैक्सीन न लगवाने वालों की आज से बनेगी लिस्ट

Monday, Oct 25, 2021 - 11:28 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : जिला में कोरोना से बचाव को लेकर सभी लोगों के टीकाकरण को सुनिश्चित करने के लिए अब सोमवार से विशेष अभियान शुरू होगा। अभी तक एक भी डोज न लगाने तथा दूसरी डोज के लगवाने से कतरा रहे लोगों की सूची तैयार करने के साथ ही उनको टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। एक सप्ताह में इस सूची को तैयार करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग लेकर चल रहा है। जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमानित जनसंख्या 12 से 13 लाख मानकर इस टीकाकरण अभियान को चलाया था। इस अनुमानित जनसंख्या के आधार पर विभाग ने 11,78,132 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी है। हालांकि अभी भी ऐसे कुछेक मामले सामने आ रहे हैं जिनमें जागरूकता के अभाव के चलते लोग कोविड वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। लोगों की सुरक्षा सहित टीकाकरण को सौ प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने घर-घर जाकर ऐसे लोगों की सूची तैयार करने का निर्णय लिया है। उधर, सी.एम.ओ. कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला में कोविड वैक्सीन न लेने वालों की सूची तैयार की जाएगी। इसके लिए सोमवार से अभियान शुरू किया जा रहा है जिसमें आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता एक फार्मेट के अनुसार सूची तैयार करेंगी। इसमें जहां वैक्सीन की एक डोज भी न लेने वालों की जानकारी जुटाई जाएगी, वहीं दूसरी डोज लगवाने से कतरा रहे लोगों को भी प्रेरित किया जाएगा। एक सप्ताह में इस पूरी जानकारी की रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।
 

Content Writer

prashant sharma