ऊना में घर से पकड़ी 1.60 करोड़ की 1500 बल्क लीटर शराब

Friday, Nov 04, 2022 - 05:14 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने ऊना में छापेमारी करते हुए बड़े स्तर पर शराब की खेप पकड़ी है और इस दौरान कुछ हॉलोग्राम भी पुराने पाए गए हैं। टीम ने शराब की खेप के मामले में पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने इस संबंध में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुराने हॉलोग्राम के मामले में भी आबकारी विभाग की टीम पड़ताल करके पुलिस के पास फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज करवाने जा रही है। ऊना में पत्रकार वार्ता के दौरान एक्साइज कमिश्नर यूनुस ने बताया कि ऊना शहर में सब्जी मंडी के पास एक मकान में छापेमारी की गई, जिसमें 1 करोड़ 60 लाख रुपए की 1500 बल्क लीटर शराब बरामद की है। मकान की तलाशी लेने पर 1672 बोतलें, 591 अधे व 171 पव्वे अंग्रेजी शराब तथा 108 बोतलें देसी शराब की बरामद की हैं। पुलिस ने आबकारी विभाग की सूचना पर रक्कड़ जिला कांगड़ा निवासी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

कौन लगा रहा हॉलोग्राम, की जा रही जांच
यूनुस ने कहा कि पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया गया है और चुनावों को प्रभावित करने के लिए शराब की बिक्री न हो सके, इसके लिए 67 टीमें तैनात की गई हैं। अब तक प्रदेश में 35000 बल्क लीटर शराब बरामद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ ऐसी बोतलें भी मिली हैं, जिन पर लगा हॉलोग्राम पुराना पाया गया है। ऐसे हॉलोग्राम 2019 में बंद कर दिए गए थे लेकिन अब यही हॉलोग्राम लगाकर बोतलों को मार्कीट में उतारा गया है। यह हॉलोग्राम कौन लगा रहा है और किस तरह से इसका प्रयोग हो रहा है, इसको लेकर पड़ताल की जा रही है और पुलिस के पास इसको लेकर भी मामला दर्ज करवाया जा रहा है। यूनुस ने कहा कि चुनावों के दौरान 10 नवम्बर शाम 5 से 12 दिसम्बर 5 बजे तक ड्राई पीरियड रहेगा। इस दौरान हिमाचल बॉर्डर से सटे पंजाब में भी 3 किलोमीटर के दायरे की शराब की दुकानें बंद रहेंगी। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay