हिमाचल में 1 अप्रैल से महंगी मिलेगी शराब, सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 07:04 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में पहली अप्रैल से शराब महंगी हो जाएगी। सरकार द्वारा शराब पर रिटेल एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के बाद इसके दामों में 5 प्रतिशत तक इजाफा होगा। इस दौरान सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए कंट्री लिकर पर रिटेल एक्साइज ड्यूटी 290 से 320 रुपए प्रति प्रूफ लीटर तक बढ़ाई है। इसी तरह हाई स्ट्रैंथ कंट्री लिकर पर भी रिटेल एक्साइज ड्यूटी 350 रुपए प्रति प्रूफ लीटर बढ़ाई गई है जिसके बाद अब शराब के दामों में बढ़ौतरी होने जा रही है।

शराब के दामों में 30 से 40 रुपए का होगा इजाफा

सूत्रों की मानें तो पहली अप्रैल से शराब के दामों में 30 से 40 रुपए का इजाफा होगा। नई दरों के तहत प्रदेश में बीयर 160 रुपए की मिलेगी। इस समय बीयर की कीमत 140 रुपए है लेकिन पहली अप्रैल से इसके दामों में लगभग 20 रुपए की बढ़ौतरी होगी। इसी तरह शराब के दूसरे ब्रांडों के दामों में भी बढ़ौतरी होगी। रॉयल स्टैग के दामों में 30 रुपए का इजाफा होगा। इस समय प्रदेश में इस ब्रांड की कीमत 570 रुपए है जो पहली अप्रैल से 600 रुपए हो जाएगी। इसके साथ ही ब्लैंडर प्राइड क ी क ीमत में इस दौरान 40 रुपए का इजाफा होगा। ब्लैंडर प्राइड पहली अप्रैल से 850 रुपए की होगी।

प्रदेश में 1792 शराब के ठेके

प्रदेश में 1792 शराब के ठेके हैं। इस बार 20 ठेके बंद हुए हैं जबकि सोलन में 4 नए शराब के ठेके खोले गए हैं। इस समय प्रदेश के कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 316 शराब के ठेके हैं। शिमला में 221, ऊना में 107, बद्दी में 73, मंडी में 308, हमीरपुर में 124, कुल्लू में 113, लाहौल में 12, पांगी में 2, किन्नौर में 17, सिरमौर में 86, नूरपुर रेव्यू एरिया में 108, चम्बा में 120 व बिलासपुर में 126 शराब के ठेके हैं। इस दौरान आबकारी एवं कराधान विभाग ने ठेकों के मालिकों को 13 मार्च तक ठेके  की रिन्यूवल के लिए आवेदन करने को कहा है, ऐसे में जिन शराब के ठेकों की रिन्यूवल के लिए तय समय में आवेदन नहीं मिलेगा उनका लॉटरी या ड्रा के माध्यम से आबंटन कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News