कैनी में शराब बेचने निकला था तस्कर, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Friday, Oct 04, 2019 - 10:26 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): शुक्रवार देर शाम घर से अवैध रूप से शराब बेचने निकला एक नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मामला पुलिस थाना इंदौरा की पोस्ट ठाकुरद्वारा का है जहां पुलिस ने गश्त के दौरान गांव बरोटा में अवैध शराब सहित एक तस्कर को काबू किया है। थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंदर सिंह धीमान ने बताया कि देर शाम पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के प्रभारी सब इंस्पैक्टर जीत सिंह माहल पुलिस दल सहित बरोटा-ठाकुरद्वारा मार्ग पर गश्त पर थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने अपने हाथों में एक प्लास्टिक की कैनी पकड़ी हुई थी। जब उक्त व्यक्ति की नजर रोड पर गश्त कर रही पुलिस पार्टी पर पड़ी तो वह उक्त कैनी को छोड़कर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही धर दबोचा।

कैनी में पाई गई 5 हजार मिलीलीटर अवैध शराब 

जांच करने पर कैनी में 5 हजार मिलीलीटर अवैध शराब पाई गई। आरोपी व्यक्ति की पहचान किशोर कुमार पुत्र बाबा राम गांव बरोटा डाकघर ठाकुरद्वारा तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ  पुलिस थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।

Vijay