आबकारी विभाग की ठेकदार पर बड़ी कार्रवाई, परवाणु में शराब के 3 ठेके सील

Tuesday, Oct 01, 2019 - 08:20 PM (IST)

परवाणु: औद्योगिक शहर परवाणु में शराब के आबकारी एवं कराधान विभाग ने रिटेल एक्साइज ड्यूटी न देने पर शराब ठेकेदार पर शिकंजा कसते हुए उसके शहर में 3 शराब के ठेकों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई ठेकेदार कंवर सिंह द्वारा विभाग को 45 लाख रुपए की रिटेल एक्साइज समय पर जमा न करवाने के चलते हुई है। बहरहाल विभाग की ओर से ठेकेदार को कुछ दिन का और समय देते हुए बकाया राशि जमा करने को कहा गया है। अगर इस अवधि में भी ठेकेदार राशि जमा करवाता है तो विभाग उसका लाइसैंस रद्द करते हुए सिक्योरिटी अमाऊंट व जमीन को कब्जे में लेने की कार्रवाई आरंभ कर देगा।

कई बार नोटिस जारी करने पर भी जमा नहीं करवाई एक्साइज ड्यूटी

जानकारी के अनुसार ठेकेदार द्वारा 3 माह की एक्साइज ड्यूटी देना शेष है।  आबकारी विभाग के अधिकारी हिमांशु ने कहा कि ठेकेदार कंवर सिंह को कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी एक्साइज ड्यूटी को जमा नहीं करवाई, जिसके बाद मंगलवार को उक्त व्यक्ति के परवाणु में चल रहे 3 शराब ठेकों को सील किया गया है। बकाया राशि जमा करने पर ही उसे दोबारा काम करने की स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो ठेकेदार के ठेकों में जमा स्टॉक, बैंक एफडीआर व जमीन को कब्जे में लेकर इसकी वसूली की जाएगा।

Vijay