यहां शराब ठेकेदार खुलेआम बिना लाइसैंस बेच रहे हैं शराब

Wednesday, Jul 31, 2019 - 01:45 PM (IST)

हमीरपुर(शिवम): खाद्य सुरक्षा विभाग और आबकारी एवं कराधान विभाग (एक्साइज एवं टैक्स) के अंतर्गत आपसी तालमेल की कमी के चलते हमीरपुर जिला में शराब ठेकेदार खुलेआम बिना लाइसैंस बनवाए ही शराब बेच रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से हमीरपुर एक्साइज विभाग को शराब के ठेके देने के बाद उनसे ठेकेदारों की सूची मांगी गई थी लेकिन वह सूची खाद्य सुरक्षा विभाग को आज तक नहीं मिल पाई है। जानकारी के मुताबिक अप्रैल माह में शराब के ठेकों के टैंडर ठेकेदारों को मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक्साइज विभाग से तमाम ठेकेदारों की सूची मांगी थी ताकि वह अपनी आगे की कार्रवाई पूरी कर सके लेकिन एक्साइज विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग की इस मांग को आज तक पूरा नहीं किया गया है, जिसके चलते खाद्य सुरक्षा विभाग इन ठेकेदारों पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।

बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से जिलाभर में शराब विक्रेताओं को लाइसैंस बनवाने के लिए निर्देश भी जारी किए गए थे लेकिन शराब विक्रेताओं ने इन निर्देशों की अवहेलना करते हुए आज तक कोई लाइसैंस नहीं बनवाए हैं। उधर, एक्साइज विभाग की ओर से ठेकेदारों की सूची न होने के कारण खाद्य सुरक्षा विभाग आगामी कार्रवाई करने में भी असमर्थता महसूस कर रहा है। बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से अप्रैल माह में एक्साइज विभाग से यह सूची मांगी गई थी व इसके बारे में फोन पर भी बताया गया था लेकिन एक्साइज विभाग ने अभी तक ठेकेदारों की यह सूची खाद्य सुरक्षा विभाग को नहीं सौंपी है, जिसके चलते जिलाभर के शराब विक्रेता बिना लाइसैंस के ही शराब बेच रहे हैं। 

Edited By

Simpy Khanna