कन्फैक्शनरी की दुकान से शराब की 45 बोतलें बरामद, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

Friday, May 17, 2019 - 10:50 PM (IST)

फतेहपुर: पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत आते बड़ी-वतराहन पंचायत में बुधवार को देर रात राज्य कर एवं आबकारी विभाग ज्वाली की टीम ने एक कन्फैक्शनरी की दुकान पर गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर अवैध रूप से रखी 45 बोतलें देसी शराब बरामद की। जानकारी के अनुसार राज्य कर एवं आबकारी विभाग ज्वाली टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी वतराहन में अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगों के 4 ठिकानों पर दबिश दी। 2 जगह तो विभाग की टीम खाली हाथ रही, वहीं एक जगह दुकानदार दुकान को बंद करके भाग गया।

अलग-अलग जगह छुपाकर रखी थी शराब

इस दौरान वतराहन में कन्फैक्शनरी की दुकान करने वाले व्यक्ति जगदीश सिंह पुत्र मंगत राम की दुकान से अलग-अलग जगह छुपाकर रखी देसी शराब की 45 बोतलें बरामद कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ हि.प्र. आबकारी सैक्शन-39 के तहत केस दर्ज कर लिया। टीम के एक अधिकारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति पर विभाग की काफी दिनों से नजर थी। गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर इस दुकानदार से 45 बोतलें अवैध देसी शराब की बरामदगी हुई है। 

Vijay