12 लाख की शराब ठगी के मामले में खरीददारों की तलाश में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 11:57 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की एक इकाई से अरुणाचल प्रदेश के लिए भेजी गई शराब को बिहार में बेच देने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों ट्रक चालक व ब्रोकर के बाद अब पुलिस उक्त शराब के खरीददारों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि पुलिस ने उक्त मामले में कड़ी मेहनत के बाद ट्रक चालक विकास उर्फ कालू पुत्र मही राम निवासी बोधियां, हिसार हरियाणा व एक अन्य आरोपी अनिल कुमार पुत्र सीता राम निवासी खाबड़ा फतेहबाद हरियाणा को राजस्थान से गिरफ्तार किया था।

इसके बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें एक सप्ताह तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश मिले हैं। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने शराब को कहां-कहां बेचा है। डीएसपी हैडक्वार्टर पीडी ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है कि आरोपी ट्रक चालक व ब्रोकर ने शराब को कहां बेचा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में शराब के ट्रक को बिहार से बरामद किया था, जिसमें 68 पेटियां शराब की शेष थीं। डीएसपी ने बताया कि इकाई से कुल 11,99,798 रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब की 850 पेटियां भेजी गई थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News