कुल्लू से ट्रक में भोरंज लाई जा रही थी 305 पेटियां शराब

Wednesday, May 30, 2018 - 12:37 AM (IST)

भोरंज: भोरंज पुलिस ने बीती शाम तरक्वाड़ी में नाके के दौरान ट्रक ( एच.पी.24बी-1466) में ले जाई जा रही 305 पेटी शराब के साथ पकड़े 2 लोगों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। थाना प्रभारी राजीव लखनपाल ने बताया कि शराब कुल्लू जिला के जलोड़ी जोत के जंगल से ट्रक में लोड करके भोरंज लाई जा रही थी जिसे तरक्वाड़ी के नजदीक उतारा जाना था। आरोपियों मनोज कुमार व मनमोहन सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि कुल्लू से ही एक कार उनके ट्रक के आगे चलकर गाइड कर रही थी जोकि बाद में लापता हो गई और ट्रक में लोड की गई शराब कहां उतारी जानी थी यह उन्हें स्पष्ट नहीं हो पा रहा था तथा इस दौरान वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए।


यहां कैसे पहुंची अरुणाचल प्रदेश की शराब
उक्त मामले की छानबीन कर रहे आई.ओ. के.एस. ठाकुर ने बताया कि उक्त ट्रक से 255 बोतलें रोमियो व्हिस्की एवं 50 बोतलें पार्टी स्पैशल की बरामद की हैं। इस संदर्भ में थाना भोरंज प्रभारी राजीव लखनपाल ने बताया कि इतनी भारी मात्रा में शराब जोकि स्पैशल सेल फॉर अरुणाचल प्रदेश के लिए बनाई गई है यहां कैसे पहुंची, पुलिस इसकी गहनता से छानबीन कर रही है।

Vijay