ऊना के मुबारिकपुर में ट्रक से पकड़ा शराब का जखीरा, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

Saturday, Apr 24, 2021 - 04:12 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा कस रखा है। पुलिस ने ऊना के मुबारिकपुर में अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है। यहां पुलिस ने 206 पेटी अवैध शराब से लदे एक ट्रक को पकड़ कर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे दौलतपुर रोड पर मुबारिकपुर में एसएचओ अम्ब रमन चौधरी की अगुवाई में एसआई गुरमेल सिंह, एएसई सुरेन्द्र कुमार, एचसी विजय कुमार, राजिन्द्र सिंह पर आधारित पुलिस टीम ने एक ट्रक को रोककर चैक किया तो उसमें अलग-अलग ब्रांड की 206 पेटियां शराब की पाई गईं। इस दौरान ट्रक चालक मौके पर वाहन में लोड शराब का लाइसैंस/परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका।

डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडेय ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने अवैध शराब ढोने के आरोप में ट्रक चालक अजय कुमार (50) निवासी सौंडा वाड़ी तहसील जसवां (कांगड़ा) के खिलाफ आबकारी अधिनियम की बनती धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पकड़ी गई अवैध शराब सहित ट्रक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि करीब 15 दिन पहले गत 5 अप्रैल की रात्रि को पुलिस ने नंदपुर में एक पिकअप में अवैध शराब की 180 पेटियां बरामद की थीं।

Content Writer

Vijay