पुलिस को नाके पर मिली बड़ी सफलता, ट्रक से पकड़ा देसी शराब का जखीरा

Tuesday, Nov 26, 2019 - 06:49 PM (IST)

नूरपूर (संजीव महाजन): जिला कांगड़ा के नूरपूर थाना के तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदवां में अवैध रूप से लाई गईं देसी शराब की 260 पेटियां पकड़ने में सफलता हासिल की है जोकि एक ट्रक (एचपी 19सी-7778) में भरकर लाई गईं थीं। पुलिस ने शराब के जखीरे को जब्त कर आगा मी कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस चौकी सदवां के तहत दयोली चौक पर नाके के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 260 पेटियां ऊदेसी शराब बरामद की है। ट्रक चालक की पहचान राजकुमार पुत्र भीम सिंह गांव वागनी नूरपुर, जिला कांगड़ा के रूप में की गई है, जिसे  हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जसूर में पुलिस व एक्साइज विभाग की ठेके पर दबिश

वहीं इस मामले में दोपहर बाद नूरपुर पुलिस व एक्साइज विभाग ने जसूर में शराब के ठेके पर दबिश दी। पुलिस इस सिलसिले में शराब के ठेके पर कार्यरत 2 सेल्समैन को पूछताछ के लिए नूरपुर थाने ले गई है। डीएसपी नूरपूर साहिल अरोड़ा ने बताया कि सदवां में ट्रक से पकड़ी गई 260 पेटी शराब मामले में पूछताछ के बाद कुछ लोगों के नाम सामने आए थे, जिसके तहत ठेके पर दबिश दी गई है। पुलिस रिकॉर्ड की छानबीन कर रही है। वहीं एक्साइज विभाग के सह आयुक्त कमिश्नर चंद्र बुटानी ने बताया कि उक्त ठेके के रिकॉर्ड की छानबीन की जा रही है। वहीं ठेका संचालक विक्रम पठानिया, गोल्डी पठानिया व चैन सिंह ने उनके खिलाफ सारा मामला राजनीति से प्रेरित बताया है।

Vijay