Flying Team ने नाकाबंदी पर पिकअप जीप से पकड़ा देसी शराब का जखीरा

Tuesday, Apr 30, 2019 - 04:09 PM (IST)

बिलासपुर: चुनाव ड्यूटी पर तैनात फ्लाइंग टीमों ने एक पिकअप गाड़ी से 120 शराब की पेटियां बरामद की हैं। टीम ने शराब की पेटियों को जब्त कर आगामी कार्रवाई हेतु नम्होल पुलिस चौकी को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार फ्लाइंग टीम के प्रभारी नायब तहसीलदार कृष्ण ठाकुर व आंकड़ा अन्वेषण टीम के प्रभारी ऋतु राज ठाकुर ने अपनी-अपनी टीमों के साथ संयुक्त रूप से सोमवार रात को यातायात जांच के लिए दयोथ चौक पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक पिकअप जीप को जांच के लिए रोका गया तो उसमें तिरपाल से ढकी शराब की पेटियां बरामद हुईं।

शराब से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर पाए गाड़ी सवार

फ्लाइंग टीम द्वारा गणना करने पर 120 शराब की पेटियों में 750 मिलीलीटर की 1440 बोतलें देसी शराब की पाई गईं। जीप में चालक सहित बैठे 2 व्यक्तियों से जब फ्लाइंग टीम ने बरामद शराब की पेटियों के दस्तावेज मांगे तो वे कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके, जिस पर फ्लाइंग टीम ने शराब की पेटियों को चुनावों के दौरान इस्तेमाल होने के शक पर जब्त कर लिया। एस.एस.पी. अशोक कुमार ने बताया कि हिमाचल आबकारी अधिनियम की धारा 39-33-11 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Vijay