मारुति कार से देसी शराब का जखीरा बरामद, चालक गिरफ्तार

Wednesday, Jun 27, 2018 - 05:33 PM (IST)

बिलासपुर: झंडूता उपमंडल के डाहड गांव के पास पुलिस ने नाका लगाकर अवैध रूप से ले जाई जा रही देसी शराब की 168 बोतलें अपने कब्जे में ली हैं। यह शराब एक मारुति कार में ले जाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी छिपे अवैध रूप से भारी मात्रा में देसी शराब ले जा रहा है, जिस पर झंडूता पुलिस थाना प्रभारी राम दास ने अपनी टीम के साथ तुरंत नाका लगाया।


पुलिस को देख दौड़ा दी गाड़ी
शराब से लदी मारुति कार को लेकर आरोपी जब वहां पहुंचा तो उसने पुलिस को देख गाड़ी भगाने की कोशिश की, जिस पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। आरोपी पुलिस से पीछा न छूटता देख शराब से लदी कार को सड़क किनारे छोड़ फरार हो गया, जिसे पुलिस ने बाद में पकड़ लिया। आरोपी जबलू गांव का रहने वाला है। डी.एस.पी. घुमारवीं राजेंद्र जस्वाल ने बताया कि पुलिस ने हिमाचल आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vijay