पशुशाला, घर व दुकान से शराब की खेप बरामद, 3 गिरफ्तार

Saturday, May 05, 2018 - 01:29 AM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर जिला के अंतर्गत आते 3 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने शराब की खेप बरामद की है। पहले मामले में पुलिस थाना बड़सर के अंतर्गत वीरवार शाम को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भूपेंद्र सिंह निवासी ननावां गांव के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरोपी के घर के साथ लगती पशुशाला से 59 बोतलें देसी शराब बरामद हुई। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बड़सर जयनन्द शर्मा ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। दूसरे मामले मेंगांव डूगार में एक घर से 11 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद की गईं। थाना प्रभारी ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।


दुकान से बरामद की 7 बोतलें शराब
तीसरे मामले में अवाहदेवी पुलिस चौकी के अंतर्गत पंजोत कस्बे में पुलिस ने गत शाम करीब पौने 6 बजे गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर रत्न चंद, गांव छों, डाकघर बराड़ा तहसील टौणी देवी जिला हमीरपुर की दुकान से 7 बोतलें ऊना नंबर 1 की बिना परमिट के बरामद कीं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39 के तहत भारतीय दंड संहिता की  धारा 451, 323, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस चौकी के प्रभारी राकेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay