कर्फ्यू के बीच कार में ले जा रहा था शराब की खेप, नाकाबंदी पर चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 06:44 PM (IST)

सलूणी (बोबी सिंह): डीएसपी सलूणी के नेतृत्व में पुलिस ने मुख्यालय चौक पर लगाए नाके के दौरान आल्टो कार में शराब की खेप ले जाते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी अनुसार डीएसपी राम कर्ण राणा के नेतृत्व में सलूणी चौकी के प्रभारी नरेश कुमार, कर्म सिंह, संदीप कुमार, लोकी राम व संजय कुमार ने मुख्यालय के चौक पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान धरगाला की ओर से आल्टो कार (एचपी 47-4631) आई, जिसे पुलिस ने रोका कर चालक से कर्फ्यू के दौरान गाड़ी लाने की परमिशन मांगी लेकिन वह पुलिस को परमिशन से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
PunjabKesari, Liquor Consignment Image

इस पर पुलिस ने जब शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से ऊना नंबर-1 शराब की 24 बोतलें बरामद हुईं, जिस पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान वीरेंद्र कुमार निवासी गांव धारगला के रूप में की गई है। वहीं पुलिस ने शराब की खेप लाने में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी सहित व शराब को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना किहार में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News