नाका तोड़कर भागी गाड़ी से पकड़ा शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

Friday, Jun 02, 2017 - 10:30 PM (IST)

मंडी: आबकारी एवं कराधान विभाग ने गाड़ी से शराब की 70 पेटियां हैं। जानकारी के अनुसार ई.टी.ओ. शैलजा शर्मा व सह सहायक प्रकाश चंद वीरवार रात को गुटकर के पास नाका लगाकर गाडिय़ों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान रात करीब 2 बजे एक गाड़ी को जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी का चालक नाका तोड़कर भाग निकला, जिसकी सूचना ई.टी.ओ. शैलजा शर्मा ने शहरी पुलिस चौकी को दी। प्रभारी सिटी चौकी एस.आई. कुलदीप ने रात को कार्रवाई करते हुए गाड़ी को मंडी के समीप पुल घराट के पास पकड़ लिया, वहीं ई.टी.ओ. भी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची।

एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
कराधान विभाग व पुलिस टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 70 पेटी शराब बरामद की गई, जिसमें 60 पेटियां देसी शराब व 10 पेटियां अंग्रेजी शराब की थीं। पुलिस ने मौके पर सुरेश कुमार पुत्र बलदेव गांव पायसा तहसील देहरा को हिरासत में लिया। वहीं उनके साथ एक अन्य व्यक्ति जो साथ था मौके से फरार हो गया है लेकिन पुलिस को उसके कुछ दस्तावेज हाथ लगे हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकद्दमा दायर किया गया है।