वाहन में ऐसे छिपाकर ले जाया जा रहा था शराब का जखीरा, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Wednesday, Sep 25, 2019 - 08:59 PM (IST)

चुवाड़ी: लाहडू पुलिस चैक पोस्ट के पास पुलिस ने बुधवार शाम को एक वाहन में छिपाकर ले जाए जा रहे शराब के जखीरे को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन व शराब को कब्जे में ले लिया, साथ ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को जब पुलिस टीम नियमित वाहन जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी तो एक टाटा 207 वाहन (एचपी29बी-5989) कांगड़ा से चम्बा की तरफ आया। पुलिस ने जब उसे रुकवा कर वाहन की जांच की तो उसमें मैदे की बोरियां लदी हुई थीं। पुलिस ने जब वाहन की गहनता के साथ जांच की तो उक्त बोरियों के नीचे छिपाकर रखी हुईं शराब की 98 पेटियां बरामद हुईं।

पुलिस ने उक्त वाहन चालक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान प्रवीण कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी गांव कुहाला जिला कांगड़ा के रूप में बताई। मौके पर शराब की इन पेटियों के संदर्भ में वह किसी भी प्रकार का कोई कागजात नहीं दिखा पाया, जिसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ अवैध शराब का मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया। मामले की पुष्टि एसपी चम्बा डॉ. मोनिका ने की।

Vijay