अब हिमाचल में होगा Cancer रोगियों का इलाज, TMC में स्थापित हुई ये पहली Machine

Saturday, Jun 01, 2019 - 05:39 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में कैंसर के रोगियों को एक्सीलेटर लीनियर मशीन के लगने से अब राहत मिली है। हिमाचल के सबसे बड़े दूसरे स्थान पर मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल में कैंसर के रोगियों को इलाज के लिए अन्य राज्यों पी.जी.आई चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर इत्यादि नहीं जाना पड़ेगा।

40 से 45 कैंसर के रोगियों का इलाज कर रही मशीन

15 से 20 करोड़ की लागत से स्थापित यह मशीन प्रतिदिन 40 से 45 कैंसर के रोगियों का इलाज कर रही है। यह हिमाचल प्रदेश में सबसे प्रथम एक्सीलेटर मशीन लगाई गई है। टी.एम.सी. के चिकित्सक अधीक्षक डा. सुरेंद्र भारद्धाज ने कहा कि इस एक्सीलेटर रैडीएशन मशीन के कोई भी साइड इफैक्ट नहीं होते हैं, इसकी जांच की किरणें इतनी आधुनिक मजबूत होती हैं कि वे रोगियों को कैंसर की बीमारी का इलाज करने में बहुत ही सहायक होती हैं।

Vijay