बिजली विभाग की लापरवाही से सरकार को लग रहा लाखों का चूना

Thursday, Oct 04, 2018 - 02:58 PM (IST)

चम्बा: हिमाचल प्रदेश बिजली विभाग के पास बेशक बेशुमार बिजली की क्षमता हो लेकिन उस बिजली को चलाने के उपकरण इन दिनों खुले आसमान के नीचे जंग खा रहे हैं। चम्बा जिला के  देहरा में स्थित ट्रांसफर्मर पिछले 6 महीनों पहले भारी बारिश के चलते जल गए उसके बाद विभाग ने 3 दर्जन से अधिक गाांवों को नया ट्रांसफर्मर दिया लेकिन वो भी जल गया उसके बाद विभाग ने नया ट्रांसफार्मर दिया, जिसके बाद 2 जले ट्रांसफार्मर खुले आसमान के नीचे जंग खा रहे हैं लेकिन विभाग है कि उक्त ट्रासंफार्मरों को यहां से उठाने की जहमत नहीं उठा रहा है।

यह पहला मौका नहीं है कि जब सरकार के उपकरण इस तरह से जंग खा रहे हो, कहीं सरकारी भवन बना तो दिए गए लेकिन वहां उन्हें देखने वाला कोई नहीं। फिलहाल 6 महीनों से जंग खा रहे इन लाखों रुपए के ट्रांसफर्मर को विभाग के लोग कब यहां से उठाते हैं ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन विभाग की लापरवाही से इतना जरूर साफ हो गया कि उपकरण सरकार के हैं विभाग का क्या है जो उसे इन उपकरणों की चिंता होगी।

Vijay