मौत को 'दावत' दे रहा बिजली के तारों का जंजाल

Sunday, May 14, 2017 - 01:34 PM (IST)

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के वार्ड न. 9 में लंका बेकर बिहाल में बिजली के खंभे से लटकी बिजली की तारों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मैदान में सुबह-शाम बच्चे खेलते रहते हैं, ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। गौरतलब है कि पहले बिजली का खंभा मैदान के बीचोंबीच था। इससे वार्ड वासियों को शादी समारोह और अन्य कार्यक्रम करने में असुविधा का सामना करना पड़ता था। बिजली के खंभे को मैदान के किनारे लगवाने के लिए वार्डवासियों ने बिजली बोर्ड से मांग की थी। वार्डवासियों की मांग पर बिजली बोर्ड ने 5 माह पूर्व बिजली के खंभे को मैदान के किनारे तो स्थापित किया लेकिन बिजली की नंगी तारों को ठीक करने की जहमत नहीं उठाई। बिजली बोर्ड की लापरवाही का खमियाजा वार्ड वासियों को भुगतना पड़ रहा है। शहरवासी विनोद, सुरेन्द्र, पवन, राजू, विवेक, संतोष, सचिन व पवन आदि ने कहा कि खंभे में लटकी नंगी तारों से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। उधर, बिजली बोर्ड कुल्लू के सहायक अभियंता विमल ने कहा कि मामला मेरे ध्यान में नहीं है।