अंधेरे में डूबे गांवों में फिर आएगी रोशनी, ग्रामीणों की मेहनत लाई रंग

Tuesday, Aug 14, 2018 - 02:49 PM (IST)

सिरमौर (सतीश): प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में जीवन बसर करना कितना मुश्किल है ये तस्वीरें खुद बयान कर रही है। सिरमौर जिला के दूरदराज क्षेत्र रोनहाट में स्थानीय लोग बिजली के ट्रांसफार्मर को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं। आप खुद देख सकते हैं। पिछले कई सप्ताह से लाधि महल की 12 पंचायतों के लोग विद्युत सेवाओं से महरूम थे।

कई महीनों पहले खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए नया ट्रांसफार्मर भी सड़क तक पहुंचाया गया था लेकिन उसको गंतव्य तक पहुचाना विभाग के लिए मुसीबत बन गया था, जिसको देखते हुए स्थानीय लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए क्योंकि दुर्गम क्षेत्र में विद्युत विभाग के जे.ई., एस.डी.ओ. सहित दर्जनों महत्वपूर्ण पद खाली चल रहे हंै, जिस वजह से लोगों को समस्या से दो चार होने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

Vijay