जान जोखिम में डाल उफनते नाले को पार कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे

Saturday, Aug 26, 2017 - 01:58 PM (IST)

मंडी: सरकार द्वारा विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन आज भी कई ग्रामीण क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र की रोपापधर पंचायत के भटवाड़ वार्ड के नौनिहाल नालों पर पुल न होने के चलते जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे हैं। नाला क्रॉस करते समय अगर संतुलन बिगड़ता है तो नौनिहाल नाले में बहकर हादसे का शिकार हो सकते हैं।  


नाला क्रॉस करना है मजबूरी
भटवाड़ वार्ड से दर्जनों नौनिहाल स्थानीय प्राथमिक स्कूल जबकि करीब 50 छात्र व छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण के लिए बस्सी नाला क्रॉस करने को विवश हैं। नौनिहाल समृद्धि सकलानी, लबू, करण, पायल, अनु, रवि, अंकुश, धर्मवीर व अंजलि का कहना है कि कई मर्तबा तो नाले में पानी का स्तर इतना अधिक होता है कि उसे क्रॉस करना नामुमकिन होता है और मजबूरन उन्हें घर वापस आना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कई मर्तबा तो भारी बारिश के चलते नाले इतने उफान पर होते हैं कि डेढ़ से 2 घंटे तक बैठकर नाले के पानी का स्तर कम होने का इंतजार करना पड़ता है।