बरसात के मौसम में नरक बन जाती है यहां के लोगों की जिंदगी

Wednesday, Aug 28, 2019 - 12:25 PM (IST)

ऊना : ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत करमाली का गांव निचली खडोल आजादी के 72 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क सुविधा से महरूम है। गांव में अगर कोई बीमार पड़ जाए तो डेढ़ किलोमीटर का रास्ता बीमार को चारपाई पर डालकर ही पार करना पड़ता है। वही कई दफा तो बीमारों को समय पर उपचार भी नहीं मिल पाता है।

बरसात के मौसम में तो खडोल के बाशिंदों की जिंदगी नरकीय हो जाती है क्योंकि खड्ड होने के कारण यह कहीं भी आ-जा नहीं सकते है और स्कूलों को जाने वाले विद्यार्थियों और नौकरी पेशे को जाने वाले लोगों को भी छुट्टी कर घर ही बैठना पड़ता है। ग्रामीणों ने सरकार से सड़क निर्माण की गुहार लगाई है।

वहीं स्थानीय विधायक और ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर की मानें तो हटली से खड़ोल तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण हुआ था। वहीं इस सड़क की अपग्रेडेशन के लिए 9 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है और जल्द ही इसका काम शुरू हो जायेगा।उन्होने शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

Edited By

Simpy Khanna