कांगड़ा में बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त, NH पर गिरा पेड़, बाल-बाल बची महिला(Video)

Friday, Aug 09, 2019 - 04:30 PM (IST)

डरोह(अजय): हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को कांगड़ा के डरोह बस स्टैंड के पास भारी बारिश के चलते सूखा पेड़ मेन हाइवे पर गिर गया, जिस कारण बिजली का खंबा भी टूट गया। गनीमत यह रही कि जब पेड़ गिरा उस समय स्थानीय महिला उधर से गुजर रही थी जो बाल- बाल बच गई ।

वहीं सड़क के किनारे खड़ी वैन को कोई भी नुकसान नहीं हुआ। जब बिजली का खंबा टूटा तो जोरदार धमाका हुआ जिसके साथ ही क्षेत्र की विधयुत आपूर्ति बाधित हो गई। सड़क के दोनों तरफ पेड़ गिरने से करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा । विद्युत कर्मियों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पेड़ को सड़क से हटाया और टूटी हुई बिजली की तारों को हटा कर यातायात को सुचारु रूप से चालू कर दिया ।

Edited By

Simpy Khanna