सेना में लेफ्टिनेंट बनकर लक्ष्य किया हासिल, पहली ही कोशिश में मिली कामयाबी

Friday, Mar 16, 2018 - 11:58 AM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन के लक्ष्य वर्मा चेन्नई में कमीशन प्राप्त कर सेना में लेफ्टिनेंट बन चुके हैं। उनके लक्ष्य की सफलता से समूचे सोलन में खुशी की लहर है। बताया जा रहा है कि लक्ष्य ने पहली बार में 10 मार्च को कमीशन की परीक्षा पास की। लक्ष्य ने सेंत ल्यूक्स स्कूल से अपनी शिक्षा ग्रहण की और फिर बेंगलुरु से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। लेकिन उसका लक्ष्य कुछ और था, इसलिए उन्होंने कमिशन की परीक्षा दी और लक्ष्य की मेहनत तथा लगन से पहले ही झटके में उनका चयन लेफ्टिनेंट के लिए हुआ। उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों माता-पिता और साईं सेवा समिति को दिया।


लक्ष्य के अनुसार उन्हें यह सफलता इन सभी के मार्ग दर्शन के कारण मिली है। उन्होंने कहा कि वह हिमाचल से चेन्नई प्रशिक्षण के लिए गए थे, वहां विषम परिस्थितियां थी लेकिन उनकी नजर लक्ष्य पर थी और यही कारण है कि आज उन्होंने अपनी मंजिल हासिल की है। लक्ष्य के पिता दिनेश गुप्ता बिजली बोर्ड में उच्च अधिकारी हैं। आज उन्हें अपने बेटे की उपलब्धि पर नाज है।