Indian Army में लेफ्टिनेंट बनी हिमाचल की बेटी, सपना किया पूरा

Wednesday, Feb 21, 2018 - 01:16 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर के तहत आने वाले गांव पनोह की निवासी निवेदिता चंदेल असम राज्य में सेना के अस्पताल में बतौर लैफ्टिनैंट अपनी सेवाएं देंगी। निवेदिता प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. हवलदार जगजीत सिंह की पोती हैं। उसके पिता सतपाल सिंह पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं तथा माता देविका रानी अध्यापिका हैं। वह बचपन से ही महत्वाकांक्षी रही हैं और इसका हमेशा से उच्च पद पर आसीन होने का सपना था। 


कड़ी मेहनत व लगन से निवेदिता ने अपने सपने को साकार कर लिया। उसने प्रथम कक्षा से 10वीं तक की पढ़ाई स्नौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा से की और जमा-2 की परीक्षा भुंतर स्थित अरुणोदय विद्यालय से पास की। पढ़ाई के उपरांत बी.एससी. नर्सिंग की पढ़ाई बड़ू साहब सिरमौर से की है। वर्तमान में वह एमिटी यूनिवर्सिटी से एम.एच.ए. कर रही हैं।