शोभायात्रा व टमक की थाप के साथ लिदबड़ मेला शुरू, विधायक अरुण कुमार ने किया शुभारंभ

punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2022 - 11:43 PM (IST)

नगरोटा बगवां (बिशन): माता नारदा शारदा को समर्पित 4 दिवसीय ऐतिहासिक लिदबड़ मेला टमक की थाप पर शुरू हो गया। शुक्रवार को नगरोटा बगवां के विधायक अरुण कुमार (कूका) ने मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक कूका ने कहा कि मेले हमारी प्राचीन धरोहर हैं इसे संजोय रखना हम सब का कर्तव्य बनता है। इससे पूर्व संयुक्त कार्यालय भवन प्रांगण से विधायक अरुण मेहरा व मेला कमेटी अध्यक्ष एसडीएम शशि पाल नेगी की अगुवाई में शोभायात्रा आरम्भ हुई, जिसमें शहर के गण्यमान्य व्यक्तियों, साथ लगती पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों, मंडल के सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। शोभायात्रा बाजार में हनुमान मंदिर होते हुए माता नारदा शारदा मन्दिर प्रांगण पहुंची। मन्दिर में पूजा-अर्चना के उपरांत मुख्यातिथि ने टमक की थाप पर मेले का आगाज किया। इसके उपरांत मुख्यातिथि ने माता नारदा शारदा मन्दिर प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। इसके उपरान्त मन्दिर से झंडा लेकर शोभायात्रा ङ्क्षछज मैदान पहुंची जहां विधायक कूका ने छिंज मैदान में रिबन काट कर कुश्तियां आरम्भ करवाईं। 
PunjabKesari, Lidbad Fair Image

इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष शशि पाल नेगी, विधायक की पत्नी सोनिया मेहरा, जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा, चन्द्र भूषण नाग, बिहारी लाल खट्टा, ब्रह्ननंद, बलराम पूरी, मनोज मेहता, नगर परिषद अध्यक्ष रजनी बस्सी, पार्षद सीमा देवी, मधु शर्मा, तहसीलदार नगरोटा कुलताज सिंह, तहसीलदार बड़ोह शिखा राणा, एक्सियन सुरेश वालिया, राहुल धीमान, वीरेन्द्र कुमार, एसडीओ सुरिंद्र कुमार, अभिषेक भाटिया, प्रदीप चौधरी, डीडीएम राज कुमार पाठक विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। मेला कमेटी अध्यक्ष एसडीएम शशिपाल नेगी ने बताया कि 27 मार्च को मेले का समापन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News