नशा करके पैराग्लाइडर में उड़ान भरी तो जब्त होगा लाइसैंस, भुगतनी पड़ेगी यह सजा

Thursday, Apr 19, 2018 - 11:29 AM (IST)

बैजनाथ: विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में खराब मौसम व नशा करके पैराग्लाइडर में उड़ान करने वाले पायलटों पर नजर रखने के लिए 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। बुधवार को एस.डी.एम. एवं इस कमेटी के चेयरमैन विकास शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह कमेटी बनाई गई। एस.डी.एम. ने बताया कि यह कमेटी जो भी पायलट खराब मौसम में उड़ान भरेगा उसकी रिपोर्ट देगी तथा उस पायलट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


इसके अलावा जो पायलट नशा कर फ्लाइंग करेगा उसका लाइसैंस जब्त कर लिया जाएगा तथा उस पर पूरे सीजन में फ्लाइंग न करने की रोक लगा दी जाएगी। कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बाहर से आने वाले पर्यटकों से टैंडम फ्लाइंग के जो भी मनमाने दाम लेगा उसको लेकर भी कमेटी कार्रवाई करेगी। 
 

Ekta