छात्र वर्ग की जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आगाज, ये 18 टीमें दिखाएंगी दम

Sunday, Nov 24, 2019 - 01:00 PM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर): जिला मुख्यालय कुल्लू में शनिवार को छात्र वर्ग की सीनियर व जूनियर वर्ग की जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बार एसोशिएशन कुल्लू के प्रधान संजय ठाकुर ने किया। प्रतियोगिता के आयोजक रोहित ठाकुर व जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में जिलाभर की 18 टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर वर्ग की 10 टीमों के बीच प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें पहला मैच टीएफ ब्वायज और रेनबो वरिर्यस के बीच करवाया गया, इस प्रतियोगिता में टीएफ ब्वायज की टीम ने 17-15 अंक से जीत हासिल की।

इसके अलावा स्टार ब्वायज का कुल्लू ब्वायज के साथ हुए मैच में स्टार ब्वायज की टीम ने 15-14 अंक से, रेनबो वरिर्यस का ब्वायज स्कूल के साथ जिसमें 17-16 अंक से रेनबो टीम और अंडर-19 छात्र वर्ग में पतलीकूहल का भुंतर टीम के साथ इसमें 31-42अंक से भुंतर टीम जबकि जरड़ का कुल्लू टीम में मैच हुआ और इसमें 26-39 अंक से कुल्लू टीम विजेता रही। इस मौके पर मुख्यातिथि पहुंचे बार एसोसिएशन के प्रधान संजय ठाकुर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का आवश्यक अंग है और खेलों से व्यक्तित्व में निखार आता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से नशे से दूरी बनाने और खेलकूद व अन्य गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की।
 

kirti