हरिद्वार से मंडी आ रही HRTC की बस में मिला चिट्टा

Monday, Dec 09, 2019 - 10:11 AM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): बिलासपुर पुलिस की एसआईयू ने एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है। युवक से 6.22 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। युवक हरिद्वार से मंडी आ रही एचआरटीसी की बस में सवार था। आरोपी विवेक शर्मा (27) जिला कुल्लू के अखाड़ा बाजार का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार एस.आई.यू. की टीम गत दिवस की शाम के समय नौणी के पास गश्त पर थी। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार से मंडी आ रही एक एच.आर.टी.सी. बस में युवक ड्रग्स लेकर मंडी की ओर आ रहा है। इस पर पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित नौणी चौक पर नाका लगाकर बस को रोका।

इसमें सवार विवेक शर्मा की तलाशी ली गई जिसके पास से पुलिस को 6.22 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। एस.आई.यू. ने पकड़े गए युवक को आगामी कार्रवाई के लिए सदर थाना पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसआईयू की टीम में अन्वेषण अधिकारी मुख्य आरक्षी अनिल शर्मा, आरक्षी राजेश कुमार व मनीष कुमार शामिल रहे। जिला पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी।

kirti