रैगिंग करने वाले हो जाएं सावधान,मिलेगी यह सजा

Tuesday, Sep 11, 2018 - 10:53 AM (IST)

राजगढ़ : सरकारी आई.टी.आई. राजगढ़ में सोमवार को एंटी रैगिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने की और मुख्य वक्ता और अतिथि के तौर पर पुलिस हैड कांस्टेबल राकेश ठाकुर ने भाग लिया। पहले प्रधानाचार्य ने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में एंटी रैगिंग कमेटी बनी हुई है जो किसी भी रैगिंग की शिकायत पर 24 घंटे में कार्रवाई करने के लिए बाध्य है।

ऐसी शिकायत सिद्ध होने पर आरोपी को संस्थान से निलंबित किया जाएगा और 3 साल के लिए किसी भी सरकारी संस्थान में उसे प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि संस्थान परिसर से बाहर भी यदि किसी छात्र के आवास पर जाकर उसे प्रताडि़त किया तो उसके लिए भी दंड का प्रावधान है। यदि कोई छात्र अपने ऊपर लगाए आरोपों से संतुष्ट नहीं है तो वे लिखित प्रार्थनापत्र देकर दोबारा जांच की मांग कर सकता है। मुख्य अतिथि ने बताया कि अब रैगिंग के विरुद्ध कठोर कानून बने हैं जिसके कारण पहले से रैगिंग कम हुई है।

kirti