आइए आपको विकास की हकीकत दिखाते हैं, ये वो रास्ता है जहां से सैंकड़ों विद्यार्थी जाते हैं

Thursday, Aug 09, 2018 - 02:55 PM (IST)

चम्बा: यहां से रोजाना वो सैंकड़ों विद्यार्थी गुजरते हैं जो नेताओं के विकास के दावों को झूठ समझने लगे हैं। उनका कहना है कि हमें जो दिख रहा है आप भी देख लीजिए। चम्बा महाविद्यालय के बाहर पानी और गड्ढों से भरी सड़क को दिखाते हुए विद्यार्थी कहते हैं कि विकास की बातें करने वालों को जरा हमारे पास लाइए। हम दिखाते हैं उनको हकीकत। उनका कहना है कि जिला के अधिकारी कमरों से बाहर ही नहीं निकलते वर्ना उनको जिला के पिछड़ेपन की तस्वीर नजर आ जाए। उन्होंने कहा कि पिछड़ेपन का तगमा मिलने के बाद भी न नेताओं का नजरिया बदला न अधिकारियों का। नतीजा चम्बा अचम्बा बनता जा रहा है।

वाहन आते देख इधर-उधर भागते हैं राहगीर
महाविद्यालय के साथ लगते मार्ग की हालत इतनी दयनीय है कि रात तो छोडि़ए दिन में भी खतरा बना रहता है। बता दें कि महाविद्यालय को जाने-आने के लिए 2 ही रास्ते हैं। यही नहीं, यह रास्ता तकरीबन 500 परिवारों को आपस में जोड़ता है। बरसात में रास्ते में पड़े गड्ढों में पानी भर जाता है और राहगीरों को वाहन आते देख छींटों से बचते इधर-उधर भागते हुए देखा जा सकता है।

खुद के पैसों से मुरम्मत करवा चुके हैं विद्यार्थी
विद्यार्थियों का कहना है कि कई बार हमने अपने खुद के पैसों से इस रास्ते और नालियों की मुरम्मत करवाई है परन्तु थोड़े दिनों के बाद स्थिति ज्यों की त्यों बन जाती है। बता दें कि महाविद्यालय के साथ कई सरकारी विभाग के कार्यालयों के साथ घंघनी गांव को भी यही रास्ता जाता है। गांव के लगभग 500 लोग रोजाना इस खतरनाक हो चुकी सड़क को पार करते हैं।

बरसात के बाद होगा समस्या का निपटारा
वहीं अधिशासी अभियंता जीत सिंह ने संपर्क करने पर बातया कि बरसात समाप्त होने के बाद इस समस्या का निपटारा कर दिया जाएगा।

Vijay