गिरिपार क्षेत्र में तेंदुओं का आतंक, धारभंडारा में 15 बकरियों को बनाया शिकार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 10:04 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): गिरिपार क्षेत्र के कांटी मशवा पंचायत के धारभंडारा गांव में एक किसान के बाड़े में 4 तेंदुओं ने एक दर्जन से अधिक बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार कांटी मशवा पंचायत के धारभंडारा के किसान प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को बकरियों को घर के पास बाड़े में बंद किया हुआ था। रात को जब बकरियों के चिल्लाने की आवाज आई तो देखा कि 4 तेंदुए बाड़े को तोड़कर अंदर घुसे हुए थे तथा करीब 15 बकरियों को मार दिया। 6 बकरियां मौके पर थीं तथा 9 बकरियां बाड़े से गायब हैं।

प्रदीप कुमार ने बताया कि परिवार का पालन पोषण बकरियां बेच कर ही पूरा होता था। किसान ने सरकार से आॢथक सहायता की गुहार लगाई है। सूचना मिलने के बाद पशुपालन विभाग व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। कांटी मशवा पंचायत प्रधान दुर्गा देवी ने बताया कि धारभंडारा गांव के एक व्यक्ति की बकरियों को तेदुएं ने मारी हैं, जिससे व्यक्ति का हजारों रुपए का नुक्सान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News