Watch Video: कुत्ते को मारने के बाद शौचालय में फंसा तेंदुआ, विभाग की टीम ने ऐसे किया काबू

Sunday, Nov 26, 2017 - 09:49 AM (IST)

चम्बा: विकास खंड सलूणी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत सूरी के गांव बगडूड़ा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ घर के शौचालय में कैद हो गया। शौचलय में बंद होने के चलते तेंदुआ पूरा दिन भर वन एवं वन्य प्राणी विभाग की टीम के लिए मुसीबत बना रहा। जानकारी के अनुसार सूरी पंचायत के निवासी चतरो राम के घर वीरवार की रात को एक तेंदुआ पालतू कुत्ते का शिकार करने के लिए आ पहुंचा। अपनी जान बचाने के लिए कुत्ता घर के शौचालय में घुस गया। वहीं तेंदूआ भी शौचालय में घुस गया और कुत्ते को आसानी से अपना शिकार बना लिया। शिकार करने के बाद जब तेंदुए ने शौचालय से बाहर निकलने का प्रयास किया तो उसे सफलता नहीं मिली क्योंकि शौचालय का दरवाजा बंद होने के बाद खुल नहीं पाया, ऐसे में तेंदुए ने जब रात को शोर मचाया तो घरवालों को मालूम हुआ कि शौचालय में तेंदूआ फंस गया है। उन्होंने इस बारे में तुरंत स्थानीय वन विभाग के कर्मचारी को सूचना दी। 

पिंजरा लेकर मौके पर पहुंची वन्य प्राणी विभाग की टीम
शुक्रवार सुबह वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने के बाद वन्य प्राणी विभाग को सूचित किया, जिसके चलते दोपहर बाद वन्य प्राणी विभाग की टीम तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने के लिए अपने साथ लोहे का पिंजरा लेकर मौके पर पहुंची। इस पिंजरे को शौचालय के दरवाजे के साथ लगा दिया गया। वहीं आग की तरह फैली इस सूचना के चलते गांव के साथ लगते अन्य गांवों के लोग भी इस वाकया को देखने के लिए वहां जुट गए। वन विभाग के साथ वन्य प्राणी विभाग की टीम दिन भर इस जुगाड़ में जुटी रही कि किसी तरफ से यह तेंदूआ सुरक्षित ढंग से उनकी पकड़ में आ जाए। शाम को नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। शाम साढ़े 6 बजे शौचालय में फंसे तेदुए को वन व वन्य प्राणी विभाग के सुंयक्त प्रयासों के चलते पकड़ लिया गया।