सलुणी के तेलका क्षेत्र में तेंदुए का आतंक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 03:34 PM (IST)

चंबा (सलीम खान) : जिला चंबा के तेलका क्षेत्र में तेंदुए का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है हर कोई तेंदुए से डरा हुआ है। पिछले कल शाम को तेलका क्षेत्र के गांव कासनी के नरेश कुमार के परिवार के सदस्य अपनी भेड़-बकरियों को चराने जंगलों में गए थे तो वहीं जंगलों में तेंदुए नें भेड़-बकरियों पर हमला बोल दिया। 

इसी दौरान तेंदुए ने तीन भेड़ो को शिकार बना लिया। वहीं विवेक शर्मा का कहना हैं कि वह बकरियों को चरा रहा था और दो तेंदुओं ने भेड़ बकरियों पर हमला कर दिया तथा मुझे अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। हमारे क्षेत्र में तेंदुए का काफी खौफ है। नरेश कुमार का कहना है कि उसका बेटा भेड़ बकरियों के साथ था और उसकी बेटी उसके साथ घास लाने गई थी और शाम के समय मुझे सूचना मिली की भेड़ो पर तेंदुए ने हमला कर दिया है तो मैं स्थानीय लोगों को लेकर वहां पहुंच गया। दो भेड़ो को तो हमने मृत अवस्था में ढूंढ लिया लेकिन एक भेड़ का कोई पता नहीं चला। नरेश कुमार का कहना है हमारा सारा व्यवसाय जेब खर्चा पशुपालन से ही चलता है। संबंधित प्रशासन व सरकार से निवेदन है कि सरकार द्वारा हमारी सहायता की जाए और जो तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है उसे पकड़ा जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News