दाड़लाघाट के रुडाल गांव में तेंदुए का आतंक, गऊशाला में घुसकर 50 बकरियां को बनाया शिकार

Sunday, Feb 18, 2024 - 10:50 PM (IST)

दाड़लाघाट (ब्यूरो): दाड़लाघाट की सेवड़ा चंडी पंचायत के गांव रुडाल में एक तेंदुए ने गऊशाला में घुसकर लगभग 50 बकरियों को अपना शिकार बनाकर मार डाला। यह गऊशाला देवी राम की है। सूचना मिलते ही दाड़लाघाट पशुपालन विभाग से डाॅ. मानवी, सेवड़ा चंडी के वैटर्नरी फार्मासिस्ट नितीश व वन्य अभ्यारणय प्राणी से सरबजीत सिंह मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया। सेवड़ा चंडी के वैटर्नरी फार्मासिस्ट नीतेश ने बताया कि गऊशाला के साथ वाले कमरे में केवल 8 छोटे बच्चे ही जीवित बचे। बकरियों के मालिक ने वन्य अभ्यारण्य प्राणी एवं पशुपालन विभाग के डाॅक्टर को सूचित करके इन बकरियों का पोस्टमार्टम करवाया है।

स्थानीय निवासी रोशन ने बताया कि गांव रुडाल का एक छोटा-सा हिस्सा वाइल्ड लाइफ रिजर्व सैंक्चुरी के मध्य में है। स्थानीय जनता काफी लम्बे समय से इस हिस्से को रिजर्व सैंक्चुरी से बाहर करने की मांग सरकार से कर रही है ताकि इस गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जा सके और स्थानीय जनता अपने खेतीबाड़ी व पशुपालन, रखरखाव सुरक्षित रूप से कर पाए। स्थानीय निवासी पूर्णचंद्र, लेखराम, नेहरू, गोपाल ठाकुर, पुरुषोत्तम टेकचंद, हाजरु राम, चंदू राम ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित व्यक्ति गरीब परिवार से संबंध रखता है तथा उसे नुक्सान का उचित मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay