11 साल के बच्चे पर झपटा आदमखोर तेंदुआ, परिजनों ने ऐसे बचाई जान

Wednesday, May 24, 2017 - 07:56 PM (IST)

रिकांगपिओ: जिला किन्नौर के रिब्बा गांव में मंगलवार रात को एक तेंदुए ने एक 11 वर्षीय बच्चे पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ से रामपुर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार नेपाली मूल का 11 वर्षीय दिल बहादुर अपने परिवार के साथ रिब्बा गांव में राम दास के घर में रहता था। मंगलवार रात को दिल बहादुर घर से कुछ ही दूरी पर था कि अचानक वहां पर एक आदमखोर तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया, जिस पर बच्चा जोर-जोर से चिल्लाने लगा। 

शोर सुनकर मौके से भागा तेंदुआ
बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब उसके परिजन उस तरफ भागे तो देखा कि तेंदुआ बच्चे को घसीट कर ले जा रहा था, जिस पर उन्होंने भी शोर मचाया तथा बच्चे को तेंदुए के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश करने लगे। लोगों का शोर सुनकर तेंदुआ भी डर गया तथा बच्चे को वहीं पर छोड़कर भाग गया। तेंदुए के हमले से बच्चा बुरी तरह से घायल हो चुका था, जिसे परिजन क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ ले गए, जहां से उसे रामपुर रैफर दिया है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।