कॉलोनी में तेंदुआ घुसने से लोगों के छूटे पसीने, कड़ी मशक्कत के बाद ऐसे पाया काबू

Thursday, Feb 22, 2018 - 12:39 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना के गांव मलाहत की दुर्गा कॉलोनी के एक रिहायशी मकान में तेंदुआ घुस गया। तेंदुए की आहट से पूरी कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया। घटना बुधवार देर रात की है।


स्थानीय लोगों की सूचना के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई लेकिन विभाग के पास ट्रेंकुलाइजर गन ना होने के कारण उसको काबू करने में खासी दिक्कतें आई।


हमीरपुर से गन आने के बाद पशुपालन विभाग और वन विभाग ने तेंदुए को काबू कर गोपाल जू में भेज दिया। पिछले लंबे समय से ऊना विभाग के पास गन न होने के कारण कर्मियों को अक्सर ऐसी स्थिति से दो चार होना पड़ता है। विभाग के डीएफओ की मानें तो उन्होंने ट्रेंकुलाइजर गन की खरीद करने के लिए ऑर्डर दे दिया है तथा एक महीने तक ऊना डिवीजन में एक गन मुहैया हो जाएगी।